मुजफ्फरनगर। गुरुवार देर रात शिव चौक पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चार युवकों ने पुलिस की चुनौती को नकारते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। शहर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा गाड़ी रोकने का इशारा करने पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने उल्टे पुलिस से भागने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शिव चौक पर एसपी सिटी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजनौर के नंबर यूपी 20 सी 08880 वाली स्कॉर्पियो को रोका गया। एसपी ने खुद गाड़ी की खिड़की पकड़कर रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन सवार युवकों ने पुलिस की चुनौती को नकारते हुए गाड़ी भागा दी। बाद में पुलिस कर्मियों ने पीछा कर चारों युवकों को पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवक बिजनौर के रहने वाले हैं और उनकी गाड़ी पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का झंडा लगा था। आरोप है कि युवकों ने शिव चौक पर एसपी सिटी की गाड़ी को भी टक्कर मारी थी। अब चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रात के समय मुजफ्फरनगर में वे कैसे पहुंचे और भाकियू से उनका क्या संबंध है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी शहर में असामाजिक तत्वों द्वारा बाइक पर घुमते हुए लोगों को परेशान करने और पुलिस की चुनौती को नजरअंदाज करने की घटनाएं सामने आई थीं।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।