बुढ़ाना। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उपजिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनहित में क्षेत्र के गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया। उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने गैस एजेंसी संचालकों की बैठक में दस बिंदुओं पर विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने गैस संचालकों से व्यवसायिक गैस कनेक्शन, अन्य कनेक्शनों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम डिलिवरी के दौरान डिलिवरी मैन को स्प्रिंग बैलेंस रखना अनिवार्य होगा। उन्होंने एजेंसी संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आपूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव व क्षेत्र के सभी एजेंसी संचालक मौजूद रहे।