मुजफ्फरनगर में खतौली के गांव कैलावड़ा में सात वर्षीय बच्चे केशव की बलि दी गई थी। बच्चे की बलि उसकी चाची अंकिता ने अपनी मां रीना के साथ मिलीभगत कर पड़ोसी गांव के एक भगत के कहने पर दी थी। चाची अंकिता के सिर उसकी तेयरी मृतक बहन का साया आता था। साये से छुटकारा पाने के लिए उसने मासूम केशव की बलि दे दी। उसने गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने चाची व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। भगत को तलाशा जा रहा है।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि 17 मई को कैलावड़ा गांव में रहने वाले तेजपाल के सात वर्षीय बेटे केशव का शव उनके घर में एक कमरे में पड़ा मिला था। पास में तंत्र क्रिया से संबंधित सामग्री व मंत्र लिखा एक पत्र रखा मिला था। तब से ही तंत्र-मंत्र के चलते हत्या किए जाना बताया जा रहा था। केशव की मां सीमा ने अपनी देवरानी अंकिता पत्नी हरीश पर शक जताते हुए केशव की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

Muzaffarnagar police have revealed Keshav murder case and two women arrested including aunt

एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में आरोपी अंकिता व उसकी मां खतौली के गांव फहीमपुर खुर्द निवासी रीना पत्नी शिवकुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि पड़ोसी गांव चंदपुरी के रहने वाले भगत रामगोपाल की तलाश शुरू की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

Muzaffarnagar police have revealed Keshav murder case and two women arrested including aunt

इसलिए दिया घटना को अंजाम
सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि अंकिता ने जानकारी दी है कि उसके ऊपर उसके ताऊ की बेटी कोमल का साया आता था। कोमल की मृत्यु करीब डेढ़ वर्ष पहले जहर खाने से हुई थी। साया दूर करने के लिए व अपनी मां रीना के साथ जाकर गांव चंदपुरी के रहने वाले भगत रामगोपाल से इलाज कराया था।

Muzaffarnagar police have revealed Keshav murder case and two women arrested including aunt

भगत रामगोपाल ने बताया था कि कोमल का साया दूर करने के लिए बच्चे की बलि देनी होगी। उसने भगत रामगोपाल व अपनी मां रीना के कहने पर घर में नीचे अकेला देखकर केशव को पिछले कमरे में ले जाकर एक पुराने दुपट्टा से गला दबाकर बलि दे दी थी।

इसके बाद वह घर में ऊपर चली गयी थी जिससे किसी को उस पर शक ना हो। बलि देने के बाद उसने एक कागज के टुकड़े पर लाल रंग से लिखकर छत पर डाल दिया था। जिससे घर वालों को लगे कि यह किसी ऊपरी साये का काम है। उसने पहले भी लाल रंग से लिखे हुए कागज घर पर डाले थे, जिससे की घर वालों को लगे कि घर पर किसी ऊपरी भूत प्रेत का साया है।सीओ ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अंकिता से लिखवाकर देखा गया तो घर से प्राप्त लाल रंग से लिखे पर्चे अंकिता द्वारा लिखे पर्चे के लेख में मिल रहे थे।

गांव वालों ने भी बताया कि अंकिता शादी के बाद से ही तंत्र-मंत्र का काम करती व करवाती रही है। गांव वालों ने भी अंकिता के द्वारा ही केशव की हत्या का शक जाहिर किया।सीओ ने बताया कि घर से बरामद लिक्वीड सिंदूर की शीशियां बरामद हुई। उनमें जो रंग था वह रंग बरामद पर्चों में मेल खा रहा था। घर से बरामद एक कॉपी के पन्ने से लाल रंग से लिखा हुआ पर्चा भी मेल खा रहा है।

ये हुई बरामदगी
- लाल रंग से लिखे दो कागज के टुकड़े
- हत्या में प्रयुक्त एक दुपट्टा
- तान्त्रिक क्रियाओं का सामान
- लाल रंग से भरी लिक्वीड सिंदूर की शीशियां
- एक कॉपी, जिसके पन्ने फटे हुए मिले
- लाल रंग का सिंदूर

दोषी पर कार्रवाई की मांग
गांव कैलावड़ा कलां में केशव हत्याकांड में दोषी पर कार्रवाई और निर्दाेष लोगों पर कोई कार्रवाई न किए जाने की मांग को लेकर सैनी समाज के लोग थाना पुलिस से मिले। प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने इस हत्याकांड में दोषी पर ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।