बुढ़ाना। अवैध खनन की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सफीपुर पट्टी में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी व नायब तहसीलदार अमन कुमार शनिवार को ग्राम सफीपुर पट्टी पहुंचे। अधिकारियों ने अवैध रूप से ओवरलोड मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। अग्रिम कार्रवाई तक उपजिलाधिकारी ने ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अग्रिम कार्रवाई जिलाधिकारी स्तर से होगी।