मंसूरपुर स्थित न्यू मैक्स सोसायटी के मैनेजर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कुख्यात सुशील मूंछ के बेटे हिस्ट्रीशीटर अक्षयजीत उर्फ मोनी और उसके साथी अमरदीप उर्फ भोलू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों पुलिस की गोली से घायल हुए। पुलिस ने कार, 9 एमएम की पिस्टल और तमंचा बरामद किया। उधर, पुलिस ने मूंछ पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

Muzaffarnagar: Reward of one lakh on Sushil Mooch... Two including Mooch's son Akshayjeet got shot

सोसायटी के मैनेजर मोलाहेड़ी निवासी मनीष कुमार से व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगी गई थी। सोमवार रात मंसूरपुर थाने में सुशील मूंछ के बेटों मनजीत टोनी और अक्षयजीत उर्फ मोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

मंगलवार को मंसूरपुर व खतौली पुलिस मंसूरपुर के नावला कट के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार में दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने  कार को नावला मार्ग पर दौड़ा दिया। पीछा करने पर कार सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान वे कार से उतरकर ईख की तरफ भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि एक घायल  सुशील मूंछ का बेटा मथेडी निवासी अक्षयजीत है और दूसरा उसका साथी अमरदीप उर्फ भोलू है। भोलू के दोनों पैर व अक्षयजीत के एक पैर में गोली लगी है। अक्षयजीत रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के बाद अपने साथी के साथ जिला छोड़कर भाग रहा था। दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी रतनपुरी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। उधर, कोर्ट से भगौड़ा घोषित सुशील मूंछ पर साल 1997 के मामले में पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।