खतौली गंगनहर में एक महिला सहित तीन लोगों के शव बहते हुए दिखाई दिए। काफी तलाशने पर भी दो शव नहीं मिल सके, जबकि एक को खलासी पुल में अटकने पर निकाल लिया गया। महिला सहित तीनों लोगों की हत्या कर गंगनहर में फेंकने की आशंका है।
शुक्रवार दोपहर मंसूरपुर के गांव सराय पुल की ओर से एक साथ एक पुरुष और महिला का शव बहकर आता दिखाई दिया। यह देखकर नहर किनारे नहारे बच्चों में दहशत फैल गई और वे बाहर निकलकर भागे। दोनों शव बहकर रतनपुरी के सठेडी पुल की तरफ चले गए। कुछ देर बाद एक अन्य पुरुष का शव गंगनहर में बहकर आता लोगों ने देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही शव खतौली गंगनहर खलासी पुल में जाकर अटक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
सीओ खतौली राम आशीष यादव का कहना है कि जो शव बरामद हुआ है वह पुरुष का है और काफी पुराना है। पानी में कई दिन तक रहने के कारण फूल चुका है। शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं दो अन्य शवों की तलाश की जा रही है।