शाहपुर क्षेत्र के धनायन-मुबारिकपुर मार्ग पर मंसूरपुर चीनी मिल ले जाया जा रहा गन्ना लदा ट्रॉला हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट की चपेट में आने से ट्रॉला मालिक राजू (35) और चालक अजय (25) की मौके पर मौत हो गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर में लगी आग बुझाई। ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए शव रखकर धरना शुरू कर दिया।

Muzaffarnagar: Sugarcane laden trolley collides with high tension line, two including driver died

मुबारिकपुर गांव के तौल केंद्र से ट्रॉले में गन्ना लादकर चांदपुर गांव निवासी राजू और अजय अपने साथी सूरज के साथ चीनी मिल के लिए चले थे। सोमवार देर रात धनायन के पास सूरज ट्रैक्टर से नीचे उतरकर लाइट दिखाने लगा।

इसी दौरान गन्ना हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और ट्रैक्टर सवार दोनों युवक करंट की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर में आग लग गई। सूरज ने ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। आसपास के गांव से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस, ऊर्जा निगम और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। 

एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार और सीओ गजेंद्रपाल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर धरना दे दिया। ग्रामीण उर्जा निगम और चीनी मिल के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि राजू ने गन्ना ढुलाई के लिए ट्रॉला बनाया था। उसने ट्रॉले पर गांव के ही अजय को चालक रखा था।