फुगाना थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर सागड़ी गांव में मोबाइल प्रयोग करने को लेकर सगी बहन काजल (23) और मनीषा (21) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। संदिग्ध हालात में दोनों बहनों की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। अनहोनी की आशंका पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बुढ़ाना के गढ़मलपुर सागड़ी निवासी काजल बीएससी और मनीषा बीए की छात्रा थी। एक बहन का मोबाइल खराब हो जाने के कारण दोनों बारी-बारी से एक ही मोबाइल में सिम डालकर प्रयोग कर रही थीं। मोबाइल इस्तेमाल को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। 17 जनवरी की रात किसी समय दोनों के बीच कहासुनी के बाद तनाव के हालात हो गए। इसके बाद दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में दोनों बहनों की मौत हो गई। 

18 जनवरी की सुबह जब दोनों बहनें सोकर नहीं उठीं तो परिजन जगाने के लिए कमरे में पहुंचे। वहां दोनों बहनों का शव देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया। 

इस तरह खुल गया मामला
दो सगी बहनों की मौत का यह मामला 17 जनवरी की रात का बताया गया है। परिजनों ने 18 जनवरी को दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। बृहस्पतिवार को अनहोनी की आशंका जताते हुए किसी ने फुगाना थाने में जानकारी दी। एसपी देहात आदित्य बंसल का कहना है कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।