मुजफ्फरनगर। जिले में बुधवार तड़के ट्रैक्टर निकालने की मामूली बात को लेकर बड़ा बवाल हो गया। शुक्रतीर्थ मेले से लौट रहे दो गांवों के युवकों के बीच पहले झगड़ा हुआ और फिर गोलियां चल गईं। घटना में चार युवक घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के गांव मोहम्मदपुर जाट और बुडपुर जाट के कुछ युवक बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे ट्रैक्टर-ट्राली से अपने गांव लौट रहे थे। जब वे भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी गांव के पास पहुंचे तो रास्ते में ट्रैक्टर आगे निकालने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।

हालांकि, झगड़े के बाद दोनों टीमें अपने-अपने रास्ते चली गईं। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। जब युवक पुरकाजी थाना क्षेत्र के कमहेड़ा गंग नहर पुल के पास पहुंचे, तो फिर से बहस छिड़ गई। इस बार बात इतनी बढ़ी कि बुडपुर जाट के युवकों ने फायरिंग कर दी।

गोलियां लगने से विजय, दीपांशु और आर्यन घायल हो गए, जबकि उदित नामक युवक को धारदार हथियार से चोटें आईं। घायल युवक किसी तरह कमहेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की सूचना दी।

पुलिस ने तत्काल घायलों को पुरकाजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने दोनों गांवों में शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल घायलों के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।