मुजफ्फरनगर जनपद के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में फैशन शो 'स्पलैश 2023' के अंतिम दिन रविवार रात बुर्के में रैंप पर कराए गए कैटवॉक पर मुस्लिम  समाज के संगठनों ने एतराज जताया है। जमीयत उलमा का कहना है कि यह बेहद निंदनीय है। बच्चों को शिक्षा के बजाए, गलत चीजों में उलझाया जा रहा है। भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है। 

रविवार रात  शुभारंभ मुख्य अतिथि सानिया बिंदल, एमजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन सतीश गोयल, विशिष्ट अतिथि बिंदल ग्रुप के चेयरमैन राकेश बिंदल, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डाॅ एससी कुलश्रेष्ठ, संकल्प कुलश्रेष्ठ, डाॅ. प्रगति सक्सेना, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्ष डाॅ. पूनम शर्मा, प्राचार्या डाॅ. प्रेरणा मित्तल ने किया था।

Muzaffarnagar: Girl students did catwalk in burqa in fashion show, Jamiat expressed objection

अभिनेत्री मंदाकिनी और टीवी कलाकार राधिका गौतम मुख्य अतिथि रहीं थीं। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की थीम पर रैंप पर छात्राओं और मॉडल्स ने कैटवॉक किया। देर रात बुर्के में भी मॉडल्स ने कैटवॉक किया था।
 

इस पर सोमवार को जमीयत उलमा के कन्वीनर मौलाना मुर्करम काजमी ने कड़ा एतराज जताते हुए शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। साथ ही श्रीराम कॉलेज को भविष्य केलिए चेतावनी दी गई है।