चरथावल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को हिंडन नदी के पानी में घुसकर ध्वजारोहण किया। ग्रामीणों ने कहा कि नदी पर पुल न बनने से रोज लोगों को परेशानी होती है।
युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि सिकंदरपुर गांव में पुल का निर्माण नहीं होने से नदी के पानी में उतरकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। मांग मानी जाने पर ही ग्रामीण नदी से निकलेंगे।
वहीं किसानों का कहना था कि उन्हें रोजाना जिंदगी दांव पर लगाकर हिंडन नदी को पार करना पड़ता है। बरसात के दिनों में यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। बार-बार प्रशासन से मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी ने अभी तक सुनवाई नहीं की।

उधर, भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि संगठन की नजर आंदोलन पर है। अगर प्रशासन ने सुनवाई नहीं की तो आंदोलन सिकंदरपुर से ही शुरू किया जाएगा। संगठन किसानों के लिए संघर्ष करेगा। देर रात तक किसानों का नदी में प्रदर्शन जारी था।