बुढ़ाना क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन की उड़ान और संदिग्ध गतिविधियों की अफवाहों के चलते ग्रामीण रात्रि गश्त में जुटे हैं। इसी सतर्कता के चलते कवाल गांव में एक अजीबोगरीब स्थिति सामने आई, जब आपसी पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर पीट दिया।

घटना के अनुसार, पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी। झगड़े के बाद पति घर से बाहर आ गया और पत्नी ने अंदर से दरवाजे की कुंडी लगाकर सो गई। पति रात में दरवाजे के सामने ही बैठा रहा। इसी दौरान गश्त कर रहे ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। अंधेरे में बैठे व्यक्ति को पहचान न पाने के कारण ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध मान लिया और शोर मचाया।

ग्रामीणों से बचने के लिए वह व्यक्ति पास के खेतों में जाकर छिप गया, जिससे लोगों का शक और गहरा गया। ग्रामीणों ने उसे खेत में पकड़ लिया और पीट दिया। बाद में पहचान होने पर गांववालों ने उसे उसके घर पहुंचाया। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई।

ड्रोन की अफवाहों से दहशत का माहौल

वहीं, क्षेत्र के अन्य गांवों में भी शुक्रवार रात ड्रोन और संदिग्ध गतिविधियों की खबरें सामने आईं। खेडा मस्तान के शोभित ने दावा किया कि उन्होंने जंगल में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा। फुगाना गांव के बबलू और टांडा माजरा निवासी नीटू ने भी ऐसी ही घटनाओं की पुष्टि की। गांव-गांव में लोग जागरूकता अभियान चला रहे हैं और रात में पहरा दे रहे हैं।

पुलिस भी सतर्क है और ग्रामीणों से अपील कर रही है कि अफवाहों से न घबराएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें। उधर, बिलासपुर क्षेत्र में भी ड्रोन देखे जाने की अफवाह फैल गई, जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।