पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बाद कस्बे के मोहल्ला अंसारियान निवासी आमिर अंसारी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि मेरठ में ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे वह आहत था।
शाहपुर कस्बे के मोहल्ला अंसारियान निवासी आमिर अंसारी (26) अपनी पत्नी के साथ मोहल्ले में ही परिजनों से अलग रहता था । कुछ दिन पहले विवाद के चलते उसकी पत्नी सरधना के नवाबगढ़ी गांव स्थित मायके चली गई थी। शनिवार को आमिर पत्नी को लेने ससुराल गया, लेकिन उसकी पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने कहासुनी करने अलावा आमिर के साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद वह अपनी चार साल की बेटी को लेकर ससुराल लौट आया। देर रात किसी समय उसने अपने घर में कुंडे से फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रविवार सुबह आमिर का दरवाजा नहीं खुला, बल्कि उसकी बेटी के रोने की आवाज सुनी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर घर के अंदर पहुंचे तो उसे आमिर का शव लटका हुआ मिला।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नही दी है ।