खतौली के गांव मढ़ करीमपुर निवासी व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 92500 रुपये निकाल लिए गए। कार्रवाई न होने पर सदमे से पीड़ित की मौत हो गई। अब मृतक की पत्नी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के चक्कर लगा रही है।
मढ़ करीमपुर निवासी बबीता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 जून को उसका पति राजीव एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। जब राजीव ने मशीन में कार्ड लगाया तो वह फंस गया। इस दौरान पीछे खडे़ एक युवक ने मदद करने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड बदल दिया।
कुछ देर बार उनके पास 7500 रुपये निकाले जाने का मेसेज आया। इसके बाद 5 और 8 जुलाई को करीब बाद रुपये निकाले गए। इस तरह कुल 92500 रुपये निकाल लिए गए। राजीव ने पुलिस को 8 जुलाई को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। कई दिन तक राजीव बेहद तनाव में रहे।
बबीता का कहना है कि इसी सदमे में 12 जुलाई को उसके पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बबीता ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर कार्ड बदलने वाले को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की। सीओ राम आशीष यादव का कहना है कि मामले में जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।