मुजफ्फरनगर जनपद में नई मंडी कोतवाली के गांव पचैंडा निवासी युवा किसान (40) की सिर कूच कर हत्या कर दी गई। उनका शव देर रात उन्हीं के नलकूप पर पडा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सीओ नई मंडी रुपाली राव ने बताया कि पचैंडा के मूल निवासी विजय चौधरी वर्तमान में गांधी कालोनी में रहते थे। शुक्रवार देर शाम वह गांव दूध लेने गए थे। वापसी में वह घर नहीं आए। उनका शव पचैंडा रोड पर उनके नलकूप पर पड़ा मिला।
विजय चौधरी के सिर में ईंट से प्रहार किया गया था जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस को मौके से खून से सनी ईंट व शराब का पव्वा भरा व खाली व एक गिलास में शराब भी मिली है। पास में ही उनकी बाइक खड़ी थी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ ने बताया कि स्टेटिक टीम नलकूप पर रात में पानी लेने गई तो वहां उन्हें विजय चौधरी का शव पड़ा मिला था। परिजनों से तहरीर ली जा रही है।