मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी चौक निवासी परवेज खान पुत्र इरशाद खान ने बताया कि 26 जून को किसी काम से वह  मेरठ  गया था। वहां बस स्टाॅप के पास करीब लड़का(25) मिला। उसने चांदी का सिक्का और सोने का मोती दिखाया।

बताया कि सिक्का और सोने का कुछ सामान अलीगढ़ में मेट्रो की खोदाई में मिला है। मुझे रुपये की आवश्यकता है। उसने एक लंबी मोती की माला से दो मोती तोड़कर दिए और कहा कि ये सोने के हैं। एक चांदी का सिक्का दिया और इन्हें चेक कराने के लिए कहा।

युवक ने अपना नाम सोनू प्रजापति बताकर अपना मोबाइल नंबर दिया। परवेज ने मुजफ्फरनगर जाकर मोती और सिक्का चेक कराया तो वह असली निकले। इस पर उसे युवक पर विश्वास हो गया। वह उसके मोबाइल नंबर पर लगातार संपर्क करता रहा। सोने की माला का आठ लाख में सौदा तय हो गया। उसने परिचितों और परिजनों से रुपये का इंतजाम किया।