मुजफ्फरनगर । केन्द्र एवं राज्य सरकार की स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत नीति के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण, क्लीन हॉस्पिटल-ग्रीन हॉस्पिटल कार्यक्रम के आधीन गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओज)-आचार्यकुल, रचनात्मक समाज, इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी मुजफ्फरनगर चैप्टर एवं उज्ज्वल सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक आज जिला महिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्यवक्ता के रूप में समाजसेवी होतीलाल शर्मा एडवोकेट व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आभा आत्रेय ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

डॉ. आभा आत्रेय ने आशा प्रकट की कि अस्पताल परिसर के भीतर एवं उसके आसपास स्वच्छ वातावरण बनाने और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने में सभी एनजीओज का सक्रिय सहयोग प्राप्त होगा।
बैठक के अध्यक्ष होतीलाल शर्मा ने कहा कि लद्धावाला रोड पर कन्या पाठशाला के समीप कूड़ा व् गन्दगी का डलाव स्थल तत्काल बन्द होना चाहिये। अस्पताल के प्रवेश द्वारों के सामने फलों व खाद्य पदार्थों के ठेलों की भीड़ के कारण चिकित्सालय में आने वाले मरीजों, विशेषकर महिला मरीजों को भारी असुविधा होती है। अस्पताल परिसर से बाहर गन्दगी व अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपारिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों से एनजीओज का प्रतिनिधि मण्डल समस्या समाधान का आग्रह करेगा।

बैठक में आचार्यकुल की ओर से होती लाल शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, श्रीमती सुषमा सिंह, रविता चौधरी, ठाकुर महेन्द्र सिंह, श्रीमती रत्नेश शर्मा, श्रीमती विनोद चौहान, रचनात्मक समाज की ओर से बोहरनलाल, श्रीमती रेणुका, श्रीमती दीपारानी, कर्म सिंह, श्रीमती दीपमाला, गुडविल सोसाइटी की ओर से इंजीनियर लोकेश चन्द्रा, राजेन्द्र साहनी, डॉ. विनीता जैन, ब्रजमोहन, प्रोफेसर एस. के. मित्तल, उज्जवल सोसाइटी की ओर से गुलिस्तां परवीन, नीति सिंघल ने प्रतिभाग किया। बैठक में वार्ड सभासद इरशाद अंसारी, शमशाद मलिक, रीमा रानी, हैल्प डेस्क मैनेजर सबा रानी ने भाग लिया।