शाहपुर। स्वामी यशवीर महाराज की धरना देने की चेतावनी के बाद प्रशासनिक अधिकारी जाग गए। शनिवार को एसडीएम व रविवार को नगर पंचायत के ईओ ने पहुंच कर पीड़ित महिला से मामले की जानकारी ली। अधिकारियों ने महिला को कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।

कस्बे के बुढ़ाना रोड निवासी सुनीता शर्मा ने अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि उसके पड़ोसी अब्दुल वाहिद व कय्यूम मुल्तानी ने उसकी साझे वाली दीवार को काटकर लगभग एक वर्ष से अपना निर्माण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने तीन मंजिला इमारत तैयार कर ली है। इससे उसके मकान की दीवार में दरार आ गई हैं। शनिवार देर शाम उप जिलाधिकारी बुढ़ाना राजकुमार भारती मौके पर पहुंचे और महिला से उसकी समस्या सुनकर समाधान कराने का आश्वासन दिया।

रविवार दोपहर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर बन रहे मकान का निरीक्षण किया। ईओ ने भवन मालिक को बनाए गए भवन में पिलर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत ने जो नक्शा पास किया गया है, उसी के अनुरूप भवन आदि का निर्माण कार्य किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ईओ ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के जेई को पत्र लिखकर आरोपियों के भवन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मांगी गई है। ईओ ने पीड़ित महिला से मिलकर उसकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। ज्ञात रहे, इस मामले में कार्रवाई न होने पर स्वामी यशवीर महाराज ने सात दिन के बाद आरोपियों के घर के सामने धरना देने की चेतावनी दी थी।