भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कहा कि जनता भाजपा को वोट नहीं दे रही है , लेकिन फिर भी आ रही है। वोट कहां से आ रही है। यह राजनीतिक गणित का सवाल है, हमें इसके बारे में नहीं पता।
सरकुलर रोड स्थित आवास पर टिकैत ने प्रतिक्रिया में कहा कि जितनी सरकार की सीटें आईं, किसी को उम्मीद नहीं थी। असल में यह दूसरी पार्टियों का गठबंधन नहीं होने देते। इसके बाद जाति का बड़ा खेल होता है। किसान के मुकाबले अन्य को लड़ाया गया।
हरियाणा में आंदोलन के दौरान लाठियां चलीं। किसानों की मौत हुई। इसके बाद भी ऐसे नतीजे आए। बेरोजगारी की समस्या, किसान की समस्या है। गन्ने की समितियों के चुनाव में विपक्ष के पर्चे निरस्त कर दिए गए। इसी तरह वोट आ जाते हैं।