मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एक्सपायरी कफ सिरप को नया रूप देकर सऊदी अरब जैसे देशों में भेजने की तैयारी कर रहा था। इस घोटाले का भंडाफोड़ बुधवार देर रात हुआ, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के पचेंडा फ्लाईओवर के पास स्थित एक मकान में प्रतिबंधित कफ सिरप की रीपैकेजिंग की जा रही है।
पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारकर तीन आरोपियों - शादाब अली, बबलू उर्फ तुफान सिंह, और दीपक कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। इनसे 74 शीशियाँ एक्सपायरी कफ सिरप, 1793 नए रेपर, और नकदी बरामद की गई। गिरोह का चौथा सदस्य मोहम्मद वसीम फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये लोग फेंसेडिल जैसे नशीले कफ सिरप को नए पैकिंग में डालकर विदेशों में, खासकर खाड़ी देशों में, भेजने की योजना बना रहे थे। यह सिरप नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और कई देशों में इसकी बिक्री प्रतिबंधित है।
पुलिस के मुताबिक, गिरोह के एक सदस्य बबलू के खिलाफ पहले से कासगंज में आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।