मुजफ्फनगर। मेरठ से चोरी किए गए बच्चे को पुलिस ने महज एक घंटे में बरामद कर लिया और बच्चा चोरी करने वाली दो सगी बहनों को भी गिरफ्तार कर लिया। बच्चा बरामद होने पर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस का आभार जताया। एसएसपी अभिषेक सिंह ने पुलिस टीम को दस हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 3 बजे थाना लालकुर्ती पुलिस मेरठ ने थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी कि एक महिला लालकुर्ती पेठ बाजार से बच्चा चोरी कर भाग गयी है, जिसके विरुद्ध थाना लालकुर्ती पर मुकदमा दर्ज कराया गया है और उसकी लोकेशन मुजफ्फरनगर आ रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए लालकुर्ती पुलिस द्वारा दिये गये नम्बर की लोकेशन लेते हुए नम्बर को ट्रेस किया, तो प्राप्त ट्रैसेबिलिटी डिटेल्स के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने बच्चे को चोरी करने वाली महिला मीनू उर्फ राधा पत्नी कुलदीप निवासी राजूपुर थाना देबवन्द, सहारनपुर को कचहरी परिसर से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार महिला मीनू ने बताया कि बच्चा उसकी बहन के घर उत्तरी रामपुरी में है और वह भी बच्चा चोरी करने की योजना में शामिल थी। पुलिस ने मीनू की बहन अनीता को उत्तरी रामपुरी से गिरफ्तार करते हुए चोरी किये बच्चे को सकुशल बरामद किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार मीनू उर्फ राधा ने बताया कि वह बच्चे की माता अंकिता पत्नी अमित निवासी चकवाली थाना गंगोह, सहारनपुर की भाभी के साथ बहादराबाद में किराये पर रहती थी, वहां पर अंकिता भी आती-जाती थी, जिस कारण मेरी अंकिता से लगभग 5 वर्षों से जान-पहचान थी। अंकिता अपनी माता के घर रजबल सदर बाजार, मेरठ आयी हुई थी। मंैने अंकिता से संपर्क किया तथा उसके घर चली गयी। आज बच्चे को कपडे दिलाने के बहाने अंकिता व उसके बच्चे के साथ लालकुर्ती पेठ बाजार आ गयी।

अंकिता को बातों में उलझाकर मैंने बच्चा अपनी गोद में लिया और अंकिता को झांसा देकर प्रात: लगभग 10 बजे वहां से भाग कर मुजफ्फरनगर अपनी बहन के घर आ गयी। मेरी बहन को सम्पूर्ण योजना की जानकारी थी तथा हमने यह बच्चा दिल्ली निवासी निसंतान दंपति को 2 लाख रुपये में बेचने के लिए चोरी किया था। सिविल लाइन पुलिस ने बच्चे के परिजन व लालकुर्ती पुलिस को बच्चा सुपुर्द कर दिया।