मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय सचिव रमा नागर ने आज संसद में पेश केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट देश की 140 करोड़ जनता की आशा को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। यह आम बजट भारत को विकसित, आत्मनिर्भर निर्भर भारत की ओर अग्रसित करने में एक मील का पत्थर साबित होगा महिला सशक्तिकरण ‌ कृषि सहायक सेक्टर के लिए अधिक प्रावधान किया गया है।

इस विकासोन्मुखी बजट के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके कुशल केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी एवं एन,डी,ए, गठबंधन की सरकार का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।