मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी पत्रावली में चंडीगढ़ के डीजीपी रहे प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की गवाही हुई। आंदोलन के समय वह दिल्ली में डीसीपी थे। उन्होंने ही शांतिपूर्ण धरने प्रदर्शन की अनुमति दी थी।
बुधवार को अपर जिला जज अंजनी कुमार सिंह ने सुनवाई की। सीबीआई ने अदालत में सेवानिवृत्त डीजीपी का बयान कराया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में धरने प्रदर्शन की अनुमति दी गई थी। उधर, सीबीआई ने पत्रावली में एक महिला पीड़िता के बयान दोबारा कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता ने एक आरोपी की पहचान की थी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 20 दिसंबर नियत की है।
अब इन मामलों में चल रही सुनवाई : रामपुर तिराहा कांड में सेशन कोर्ट में सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी की पत्रावली में सुनवाई चल रही है जबकि सीबीआई बनाम बृज किशोर और सीबीआई बनाम एसपी मिश्रा की पत्रावली का मजिस्ट्रेट ट्रायल चल रहा है। बृहस्पतिवार को एसपी मिश्रा और बृज किशोर की पत्रावली में सुनवाई होगी।