मुजफ्फरनगर। शहर के गांधी कालोनी इलाके में गुरुवार को एक सर्राफ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घटना की जानकारी परिवार को हुई, उनमें कोहराम मच गया और मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांधी कालोनी में मचा हड़कंप 

यह घटना थाना नई मण्डी क्षेत्र की गांधी कालोनी स्थित सुभाष नगर के एक घर की है, जहां सर्राफ शिवम वर्मा अपने परिवार के साथ रहते थे। जानकारी के मुताबिक, शिवम वर्मा ने गुरुवार की सुबह अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर को जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो घर में हाहाकार मच गया। परिजनों के चित्कार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मामले में पूछताछ जारी है और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है।

परिजनों का बुरा हाल 

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके परिवार के सदस्य और मोहल्ले के लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। मोहल्ले के लोग इस आत्महत्या के कारणों को लेकर सशंकित हैं और कई तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी प्रकार की कोई संदिग्ध स्थिति नजर नहीं आ रही है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस अब इस घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि, शुरुआती जानकारी में कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन परिवार और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।