मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के खेड़ी फिरोजाबाद गांव में शुक्रवार को एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जिसे फोन कर घर से बाहर बुलाया गया था। कुछ ही देर बाद उसका शव गांव के पास गन्ने के खेत में खून से लथपथ हालत में मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। खेड़ी फिरोजाबाद निवासी नसीम जब किसी काम से तिस्सा जा रहे थे, तो सड़क किनारे एक बाइक पड़ी देखी। पास ही खेत में एक युवक का शव पड़ा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पुलिस टीम ने शव की पहचान गांव निवासी कंवरपाल के बेटे सोनू के रूप में की। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। मौके से कोल्ड ड्रिंक की दो केन और खून से सना हुआ एक मुड़ा हुआ चाकू बरामद किया गया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी और अन्य टीमों को लगाया गया है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
परिजनों के अनुसार, सोनू सुबह खेत से लौटने के बाद घर पर था। थोड़ी देर बाद किसी का फोन आने पर वह बाइक लेकर बिना बताए घर से निकल गया। दोपहर में उसकी हत्या की खबर मिली। परिवार ने किसी से रंजिश न होने की बात कही है।
सीओ देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि परिजनों से तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि हत्यारों का सुराग मिल सके।