मुजफ्फरनगर। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार पर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सपा यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष शौर्य भारद्वाज के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में चालान किया, हालांकि बाद में अदालत से उसे जमानत मिल गई।

मंत्री के प्रतिनिधि विनय मित्तल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर बार-बार मंत्री के खिलाफ टिप्पणियां कीं। बताया गया कि कुछ समय पहले मंत्री ने सपा शासनकाल में अपराधों पर बयान दिया था, जिसके बाद भी शौर्य भारद्वाज ने फेसबुक पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। इस बार की गई टिप्पणी को धमकी भरा माना गया, जिसे गंभीर मामला मानते हुए कार्रवाई की गई।

इस बीच, सपा विधायक पंकज मलिक ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर कार्यकर्ताओं से संयमित भाषा अपनाने की अपील की। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि पार्टी गलत बयानबाजी का समर्थन नहीं करेगी, लेकिन यदि किसी कार्यकर्ता के साथ अन्याय होगा तो संगठन चुप नहीं बैठेगा।