मुजफ्फरनगर। स्थानीय पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर चलाए जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सपा सांसद हरेंन्द्र मलिक ने कहा कि सपा हर पिछड़े वर्ग व गरीब के साथ है। उन्होंने कहा कि जिनकी संख्या कम मानकर उस पर अत्याचार व सरकार का उत्पीड़न है, समाजवादी पार्टी हर उस व्यक्ति को अल्पसंख्यक मानती है। इसलिए उनके अधिकारों, भेदभाव व उत्पीड़न के विरुद्ध समाजवादी पार्टी आवाज बनकर संघर्ष करती रहेगी। कहा कि भाजपा की तानाशाही को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

पीडीए कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि जन विरोधी नीतियों तथा किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं के अधिकारों के हनन से भाजपा का जनाधार सिमट रहा है। आने वाला वक्त समाजवादी पार्टी का है।

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी, जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, तहसीन मंसूरी, पवन बंसल, रमेश चंद , डॉ अविनाश कपिल आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. ने एवं संचालन मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने किया।