मुजफ्फरनगर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को दौरे पर मुजफ्फरनगर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति सनातन धर्म की प्रबलता का प्रतीक है. महाकुंभ में जितने लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, वह पाकिस्तान जैसी देशों की आबादी से भी अधिक है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कलंकित करने के प्रयास किए हैं. अयोध्या में कारसेवकों पर हमला कर सपा ने हिंदू धर्म की भावनाओं से खिलवाड़ किया था. महाकुंभ पर सवाल उठाकर एक बार फिर सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश की. महाकुंभ की सफलता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है और यह योगी सरकार की सक्षम नीतियों का परिणाम है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के हंगामे पर कहा कि अराजकता अब सभी के सामने है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था के चुनाव पर भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर एक वोटर को मतदान स्थल तक लाकर पार्टी की जीत सुनिश्चित की जाए. आज यहां भी संगठनात्मक कार्यों से आना हुआ. क्योंकि दिल्ली चुनाव और महाकुंभ के चलते संगठन के चुनाव प्रभावित हुए थे. लेकिन अब नए जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द पूरी हो जाएगी. जिन जिलों में मंडल अध्यक्ष के चुनाव बाकी है, उनको पूर्ण कर सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी.