गन्ना समिति के चुनाव में जिले के दिग्गजों के परिवार के सदस्य भी चुनाव मैदान में है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की भाभी और कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के मामा चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मूलरूप से सहानपुर के रहने वाले हैं। चरथावल क्षेत्र के कसियारा में अपने मामला जसवीर सिंह के यहां रहकर ही उन्होंने सक्रिय राजनीति की। मंत्री के मामा जसवीर सिंह ने रोहाना कलां के बधाई खुर्द सर्किल से संचालक पद के लिए नामांकन किया है। उनके सामने एक भी नामांकन नहीं आने से निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।

आज नामांकन वापसी होनी है, इसके बाद सर्किल की तस्वीर साफ हो जाएगी। फिलहाल वह संचालक बनेंगे, लेकिन सियासत के जानकार बताते हैं कि इसके बाद समिति के ताकतवर परिषद का चुनाव लड़ेंगे। पहले भी वह गन्ना समिति की राजनीति में परिषद तक पहुंच चुके हैं।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का परिवार मंसूरपुर गन्ना समिति की राजनीति में सक्रिय रहा है। इस बार उनके तहेरे भाई स्वर्गीय जितेंद्र कुमार की पत्नी आरती चुनाव मैदान में हैं। सर्किल के चुनाव पर सबकी नजर टिकी हुई है। मंसूरपुर समिति में इससे पहले भी पूर्व मंत्री के परिवार का दबदबा रहा है। उनके तहेरे भाई अरुण बालियान तीन बार सभापति रहे हैं। नियमों के हिसाब से इस बार वह चुनाव नहीं लड़ सकते थे। ऐसी स्थिति में आरती को चुनाव मैदान में उतारा गया।