पलड़ी गांव में दो पक्षों के बीच करीब 16 साल से तनातनी चली आ रही है। एक साल पहले क्रिकेट के विवाद में भी कहासुनी हो गई थी। एक-दूसरे को घूरने और कमेंट करने के बाद मामला खून-खराबे तक पहुंच गया। खतौली से पीछे लगे कार सवार हमलावरों ने बाइक में टक्कर मारी तो सन्नी गिर गया। इसके बाद हमलावर उस पर डंडे लेकर टूट पड़े।

Sunny murder case: Knocked down after being hit by a car, then beaten with sticks...

पलड़ी निवासी सन्नी अपने परिवार के शीलू के साथ गांव से खतौली बाल कटवाकर लौट रहा था। हमलावरों ने खतौली से ही पीछा शुरू कर दिया था। गांव याहियापुर और पलड़ी के बीच पहुंचते ही हमलावरों को मौका मिल गया। उन्होंने कार से बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसके पीछे दो बाइकों पर आ रहे युवकों ने कार सवारों के साथ मिलकर सन्नी के गिरते ही उस पर डंडों से प्रहार करना शुरू कर दिया। पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों ने क्रिकेट विवाद में हत्या करना बताया है। यह भी बताया गया कि साल 2006 से दोनों पक्षों के बीच तनातनी चली आ रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि 19 साल पुराने झगड़े का हत्या की वारदात से लिंक है या नहीं।

Sunny murder case: Knocked down after being hit by a car, then beaten with sticks...

सीएचसी में हंगामा, शव लेकर जाने लगे थे ग्रामीण
परिजन और ग्रामीण सन्नी को लेकर सीएचसी पहुंचे थे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद परिजन तथा ग्रामीणों ने हंगामा किया। वह शव को लेकर वहां से जाने लगे। कुछ लोग जाम लगाने के लिए चल पड़े। काफी देर तक हंगामा होता रहा। सीएचसी में मौजूद सीओ राम आशीष यादव के साथ पुलिस ने बामुश्किल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और कार्यकर्ता भी गांव में पहुंचे।

Sunny murder case: Knocked down after being hit by a car, then beaten with sticks...

सन्नी पर थी परिवार की जिम्मेदारी
गांव पलड़ी निवासी मृतक सन्नी परतापुर एक फैक्टरी में कार्य करता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो गई थी। घर में उसका छोटा भाई आकाश, बहन हिमांशी और मां सरिता हैं। सन्नी की मौत से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी थी।

Sunny murder case: Knocked down after being hit by a car, then beaten with sticks...

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
सन्नी की हत्या के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। खेत में पड़ी सनी की बाइक और फरार हुए हमलावरों की कार से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मुख्य हत्यारोपी के परिजनों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

Sunny murder case: Knocked down after being hit by a car, then beaten with sticks...

प्रधान व बेटे सहित कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
मृतक की मां सरिता देवी ने प्रधान रमेश पाल, उसके बेटे अंशुल के अलावा अनिल, पंकज, मयंक, अमन व पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि सन्नी जान बचाने के लिए गन्ने के खेत में भागा तो आरोपियों ने उसके सिर पर लगातार वार किए।