मुजफ्फरनगर नई मंडी कोतवाली पुलिस की सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो तस्कर पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गए, जबकि उनके चार साथियों को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों से दो तमंचे, कारतूस और सागौन की लकड़ी से भरी एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। तस्करों ने जनपद और अन्य जनपदों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रखा है। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए भेजा है।
देर रात नई मंडी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्कर सागौन की लकड़ी भरकर एक गाड़ी से ले जा रहे हैं। नई मंडी थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने पुलिस टीम को साथ लेकर तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दी। ट्रांसपोर्ट नगर के सामने बिलासपुर लिंक रोड पर पुलिस ने तस्करों को घेर लिया। पुलिस को देखकर तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर घायल हो गए।
फरार तस्करों की चल रही कॉम्बिंग
पुलिस ने फरार तस्करों की तलाश में कॉम्बिंग की। काम्बिंग के दौरान पुलिस ने चार तस्करों को दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश उस्मान निवासी नजीजाबाद जिला बिजनौर और राहुल निवासी नजीजाबाद बिजनौर के पैर में गोली लगी है, जबकि काम्बिंग के दौरान तसलीम बोरकी नजीजाबाद, शाहिद निवासी जलालाबाद नजीजाबाद बिजनौर, तालिब और जुल्फिकार निवासीगण नजीजाबाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
कई जिलों में की घटनाएं
तस्करों से पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी, छह सागौन के पेड़, दो तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार तस्कर पिछले काफी समय से सागौन की लकड़ी काटकर उसकी तस्करी कर रहे थे। उन्होंने नई मंडी मीरापुर और अन्य जिलों में घटनाओं को अंजाम दिया है। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ मंडी हेमंत कुमार भी मौके पर पहुंच गए।