मुजफ्फरनगर। जिले में बार फिर होटलों पर नेम प्लेट का मुद्दा गरमा गया है। जिसके चलते स्वामी यशवीर महाराज ने हिंदु देवी देवताओं के नाम पर चल रहे मुस्लिम होटलों को चेतावनी दी है कि 7 सितंबर तक यह होटल मुस्लिम नाम से प्लेट लगा लें। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर ऐसे होटलों कोचलने नहीं देंगे जो मुस्लिम होकर हिंदु देवी-देवताओं के नाम से होटल चलाते है।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने हिंदू देवी देवताओं के नाम लिखे हुए थे, देवी देवताओं के नाम को हटाकर उनका वास्तविक मुस्लिम नाम पर लिखे गये थे,जिनमं से एक संगम शुद्ध भोजनालय से सलीम शुद्ध भोजनालय लिखा गया था लेकिन उसने अब फिर सलीम शुद्ध भोजनालय को बदलकर के संगम शुद्ध भोजनालय कर दिया है।

यही इन लोगों का षड्यंत्र है कि सनातन धर्म के देवी देवताओं का नाम दुरुपयोग करके हिंदू तीर्थ स्थान का नाम का दुरुपयोग करके हिंदुओं को भ्रमित करके हिंदुओं के धर्म को भ्रष्ट करने के लिए भोजन को दूषित करके दिया जाता है।