मुजफ्फरनगर। आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व मंत्री दीपक कुमार समेत कोर्ट में तीन आरोपी पेश हुए। मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने 14 जनवरी की तिथि नियत की है। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान कलक्ट्रेट में भीड़ के साथ नामांकन करने आए पूर्व मंत्री दीपक कुमार व अन्य पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व मंत्री दीपक कुमार, पूर्व मंत्री उमा किरण, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, जाकिर राणा, पायल महेश्वरी, सलमान जैदी, मनोज सैनी व साक्षी वर्मा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। गुरुवार को पूर्व मंत्री दीपक कुमार, पूर्व विधायक शहनवाज राणा और जाकिर राणा एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता नकली सिंह त्यागी ने बताया कोर्ट में मामले की सुनवाई टल गई। कोर्ट ने सुनवाई के लिये 14 जनवरी की तिथि नियत की है। अन्य आरोपियों की तरफ से हाजिरी माफी दी गई है।