मुजफ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक संचालक मंडल (बोर्ड) की बैठक में टिकौला मिल की चीनी बंधक ऋण सीमा 55 करोड़ स्वीकृत की गई। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए गए।

नववर्ष पर जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर प्रबंध कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता सभापति ठाकुर रामनाथ सिंह ने की। कार्यशील पूंजी की पूर्ति के लिए टिकौला चीनी मिल की 55 करोड़ रुपये की चीनी बंधक ऋण सीमा स्वीकृत की गई। शुगर मिलों की कार्यशील पूंजी की पूर्ति के लिए नाबार्ड से 175 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट स्वीकृत कराए जाने का निर्णय लिया गया। जिससे बैंक स्तर से शुगर मिलों की ऋण आवश्यकतानुसार धन की की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

बैंक से संबद्ध नई समितियों रामड़ा, राजपुर छाजपुर व लिसाढ़ को शेयर आवंटन, बैंक कर्मचारियों व उनके आश्रितों के चिकित्सा बिलों की प्रतिपूर्ति, कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए रिक्त पदों के सापेक्ष अधियाचन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। छात्रों के लिए एक नई जमा-ऋण योजना प्रारंभ करने और बैंक की ऋण नीति, उधार नीति, कंप्रोमाइज सेटलमेंट नीति एवं सामान्य प्रबंधन और ग्राहक नीति लागू करने पर भी सहमति बनी।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार ने सूचीवार एजेंडे प्रस्तुत किए। बैठक में उपसभापति मुकेश कुमार जैन के साथ-साथ संचालक दिनेश कुमार, संजीव कुमार, अनार सिंह, आशीष चौधरी, सुनीता देवी और निधि त्यागी शामिल रहे।