मुजफ्फरनगर के उमरपुर गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बच्चों को लेने पहुंची स्कूल वैन ने ढाई साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा वैन के पास खेल रहा था, तभी चालक ने बिना आगे देखे गाड़ी बढ़ा दी। वैन का अगला पहिया सीधे बच्चे के सिर और कंधे पर चढ़ गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।
परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वैन ग्रीन पब्लिक स्कूल की थी और चालक बच्चों को बिठाने के बाद गाड़ी आगे बढ़ा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।