मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर आज फिर से एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। तेज आंधी के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयंकर थी कि ट्रक के चालक और परिचालक को जान बचाने के लिए गाड़ी से कूदना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, ये एक आइसर कैंटर ट्रक था, जिसमें गत्ता और पेपर की रद्दी भरी हुई थी। ये ट्रक किसी पेपर मिल में रद्दी लेकर जा रहा था। जैसे ही ये पानीपत-खटीमा मार्ग पर पहुंचा, अचानक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।
तेज आंधी ने आग को और विकराल बनाया
दमकल अधिकारी के अनुसार, जिस समय ट्रक में आग लगी, उस वक्त तेज आंधी चल रही थी। इस वजह से आग तेजी से फैलने लगी और कुछ ही पलों में पूरे ट्रक ने आग पकड़ ली। ट्रक से काला धुआं उठता देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
दमकल विभाग ने सूझबूझ से पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि एक गाड़ी पर्याप्त नहीं रही तो एक गाड़ी जानसठ और एक गाड़ी किसी पेपर मिल से बुलाई गई, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी की बौछार कर किसी तरह आग पर काबू पाया।
कोई जनहानि नहीं, लेकिन भारी नुकसान
इस हादसे में चालक और परिचालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि ट्रक में भरी लाखों की रद्दी और वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। दमकल विभाग अब आग लगने के कारणों की जांच में जुटा है।
आपको बता दें कि कल भी इलाके के भोपा रोड पर एक सीएनजी ट्रक में भीषण तरीके से आग लग गई थी। जिस पर दमकल विभाग ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया था, वरना जरा सी चूक होने पर सीएनसी टैंक फट सकता था।