मुजफ्फरनगर। Kanwar Yatra: शिव चौक पहुंची 500 के नोटों से बनी कावड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहे कांवड़ियां ने अपनी कांवड़ में 4.5 लाख रुपये के 500-500 के नोट चिपकाए हैं। जबकि 100 और 200 के नोट भी कांवड़ में लगाए गए हैं। खास बात यह है कि कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद इन नोटों से बाबा के नाम का भंडारा किया जाएगा।

श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों ने हरिद्वार गंगा से पवित्र जल भरकर अपने शिवालय की और प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। बम बम के जयघोष के साथ शिव भक्त कांवड़िये अपने गंतव्य की और बढ़ रहे है। मुज़फ्फरनगर शिव चौक पहुंच कर शिव भगवान की परिक्रमा कर भोले अपने अपने शिवालय की और बढ़ जाते है।

हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए दिल्ली के सागर राणा

एक शिव भक्त गंगा जल के साथ साथ नोटों वाली कांवड़ लेकर आए हैं। 500 के नोटों से बनी इस कांवड़ में 4 लाख 65 हजार रुपये के नोट लगे हुए हैं। कुल मिलाकर ये कांवड़ 5 लाख 21 हजार में तैयार हुई है। दिल्ली, शाहदरा निवासी सागर राणा भोला पिछले चार वर्षों से नोटों से बनी कांवड़ ला रहे हैं। सागर ने 10-10 रुपये के नोट वाली कांवड़ से शुरुआत की थी।

कांवड़ के नोटों से होगा बाबा का भंडारा

सागर ने बताया कि वह उसके बाद 100 के नोट की कांवड़ लाया फिर 200 के नोट की। इस बार पूरी कांवड़ को 500-500 के नोट से सजा कर लाया। इस कांवड़ को देखने वालों का ताता लगा हुआ है। जो इस कांवड़ को देखता है वह इसकी प्रशांसा करता है। सागर भोले का कहना है कि उन्हें कांवड़ की सुरक्षा को लेकर भी कोई भी फिक्र नहीं है, सब भोले बाबा संभाल रहे हैं। कावड़ यात्रा समाप्त कर वह इन नोटों से बाबा का भंडारा करेंगे