मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस को आज रात एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने न्याजुपुरा से चरथावल रोड की कच्ची सड़क मोड के पास एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। इस दौरान बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ भी हुई, जिसमें आरोपी घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, थाना कोतवाली नगर की टीम चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सवार को रोकने के लिए इशारा किया। लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और तेज गति से स्कूटी भगाने की कोशिश की। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया, जिसके बाद बदमाश की स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद वह जंगल की ओर भागा और पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी से एक चोरी की एक्टिवा स्कूटी और एक अवैध तमंचा, साथ में दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। बरामद स्कूटी चोर ने 22 जनवरी को पचेंडा रोड की गांधी कॉलोनी से चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपी मनीष का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पहले भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।
उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी में थाना कोतवाली नगर के सब-इंस्पेक्टर मोहित कुमार, सब-इंस्पेक्टर अभिषेक गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।