मेरठ के सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने राजपूत समाज से आह्वान किया कि कहीं भी बंधुआ मजदूर मत बन जाना। हम भाजपा के समर्थक हैं, लेकिन मजदूर नहीं हैं। हिस्सा हर जगह बराबर चाहिए। महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए सोम ने कहा कि मौलवी अनपढ़ गंवार हैं, इन्हें कौन पूछता है। आप इकट्ठे रहो, इनकी तो जब चाहेंगे, तब क्लास लगा देंगे। 

UP News: Sangeet Som said, we are supporters of BJP, not laborers, want equal share

शुकतीर्थ स्थित चौहान क्षत्रिय धर्मशाला में चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा के वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें क्षत्रिय समाज के मेधावी छात्र छात्राओं, ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संगीत सोम ने कहा कि मदरसे में आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है। बच्चों को गलत काम सिखाते हैं, बच्चों को पढ़ने की शिक्षा नहीं दी जाती। 

बटेंगे तो कटेंगे, बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह बात क्षत्रिय समाज पर सबसे ज्यादा सटीक बैठती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में किसी मौलाना ने कहा कि सब इकट्ठे होकर कांग्रेस को वोट दो। आप इकट्ठा हो जाओगे तो भाजपा को कोई देश में हरा नहीं सकेगा। 
अधिवेशन में राष्ट्रीय सनातन बोर्ड की स्थापना करने, वन नेशन वन इलेक्शन प्रणाली को लागू करने, गुरुकुल शिक्षा बोर्ड की स्थापना करने, देश में तब्लीगी जमात को बैन करने व मदरसा बोर्ड को राष्ट्रीय स्तर से समाप्त करने का प्रस्ताव लाया गया। 
 

सोम ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि जो संगठन के अध्यक्ष हैं, उन्हें गंगाजी में फेंक देना चाहिए। ऐसा नहीं कहना चाहिए। किसी भी समाज का अपमान ना करें। हमें अपनी कमियों को भी देखना होगा। समाज की अच्छाई बताए। इतिहास से अगर क्षत्रिय समाज का नाम निकाल दिया तो दो क्या एक पन्ने का भी नहीं बचेगा।