रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि मीरापुर जीतना है तो खैर भी जिताना होगा। किसान अपनी राजनीति को मजबूत करें, समस्याओं का समाधान होगा। सरकार किसानों और युवाओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम कर रही है।
सोमवार को मनफोड़ा गांव से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जयंत ने रोड शो किया। जगह-जगह किसानों ने उनका स्वागत किया। जयंत गाड़ी से ही नुक्कड़ सभाओं में कहा कि वर्तमान में युवाओं के रोजगार के लिए सरकार काम कर रही है।

किसानों की आय बढ़ाने पर काम हो रहा है। गठबंधन में बेहतर से बेहतर समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है। मीरापुर क्षेत्र किसानों की धरती है। किसानों को अपनी राजनीति मजबूत करनी होगी।
अगर जीत सुनिश्चित करनी है तो मतदाता को बारीकी से समझना होगा। मेहनत करनी पड़ेगी। सांसद भी आपका है, विधायक भी दोबारा बनाने का आपको मौका मिला है। बाबा साहब अंबेडकर एक वर्ग के नेता नहीं, वह भारत रत्न थे। महापुरुषों के कार्यों को आगे बढ़ना होगा। समाज के दबे कुचले जिनकी तरफ लोगों की नजर नहीं जाती, वह अपनी मेहनत के बल पर अपना स्थान पा रहे हैं।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, प्रत्याशी मिथलेश पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, अरुण चेयरमैन ,बबलू गुर्जर, सत्येंद्र प्रधान, उदयवीर प्रधान, वीरेंद्र शर्मा, धन सिंह, नरेंद्र प्रमुख जानसठ, सुशील ने स्वागत किया।
इन गांवों से गुजरे जयंत
जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ नूनीखेड़ा, कुतुबपुर, मीरापुर, कासमपुर खोला, गंगदासपुर, बेहड़ा सादात, मोरना और भोपा तक करीब 12 गांव से होते हुए रोड शो निकाला गया। जगह-जगह ग्रामीणों ने रालोद अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
चुनाव में चलते हैं कटाक्ष
पीडीए के फुल फार्म के सवाल पर रालोद अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान कटाक्ष चलते हैं। हम अखिलेश यादव का सम्मान करते हैं, लेकिन मीरापुर में रालोद को जीत मिलेगी।