मुज़फ्फरनगर में एक महिला ने आवारा कुत्ते पर उबलता हुआ पानी फेंक दिया। जिससे कुत्ते की तड़प-तड़प कर मौत हाे गई। यह घटना थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला घेरखत्ती की है। यहां स्थानीय निवासी और पशु प्रेमी बेहद गुस्से में हैं।

पुलिस के मुताबिक, ललिता पत्नी हरिमोहन ने सड़क पर बैठे एक कुत्ते पर उबालते हुआ गर्म पानी डाल दिया, जिससे वह तड़पने लगा। कुत्ते की गंभीर स्थिति को देखकर मोहल्ले वालों ने उसे इलाज के लिए पशु अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के बावजूद वह बच नहीं सका और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई।

इस क्रूरता की सूचना पशुपति जीव सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट को दी गई, जिसके बाद उन्होंने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। महिला पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत और भारतीय दंड संहिता की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पशु प्रेमियों और स्थानीय निवासियों ने महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की है।