मुजफ्फरनगर के बुढाना कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बड़ौत रोड स्थित एक शराब ठेके के बाहर कुछ लोगों ने एक युवक को मोबाइल और पैसे चोरी के शक में पकड़ लिया। आरोपियों ने भरे बाजार में युवक की पिटाई की और उसे अर्धनग्न कर दिया।

घटना मंगलवार शाम की है। मामले का वीडियो सोशल पर सार्वजनिक हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। आरोपियों ने युवक के कपड़े फाड़ दिए। पिटाई के बाद पीड़ित युवक और आरोपी दोनों मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब ठेके के आसपास अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।