अयोध्या से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कचहरी परिसर के शेड नंबर पांच में रूटीन चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग मिला, जिसमें चार कारतूस और दो तमंचे बरामद हुए। इस घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।

सूत्रों के अनुसार, सुबह 8 बजे से 8:45 बजे के बीच किसी अपराधी ने बैग शेड में रखा और मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने इसे सुरक्षा की गंभीर चूक बताते हुए डीएम और जिला जज से शिकायत करने की बात कही। वहीं, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी।

इस घटना के बाद जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा को लेकर बैठक की। बैठक में सुरक्षा प्रभारी सीजेएम सुधांशु शेखर उपाध्याय और एडीजे प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिला जज ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर से इस मामले में कार्रवाई करने की अपेक्षा जताई।

साथ ही, जिला जज ने एसपी सिटी और सीओ सिटी को कचहरी परिसर में तमंचे और कारतूस रखने की घटनाओं की जांच करने और आने-जाने वाले गेट की सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया।