उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में एक ज्वेलरी कारोबारी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और उसके बच्चे को उठाकर हत्या करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुशीनगर के निर्देश पर कोतवाली, नेबुआ नौरंगिया थाना, स्वाट और एसओजी की संयुक्त टीम को जांच में लगाया गया था। कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। व्यापारी के परिवार ने इस कार्रवाई पर राहत जताई है।

फोन और मैसेज से मांगी गई थी फिरौती

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पडरौना क्षेत्र के एक जाने-माने आभूषण कारोबारी अंशुमान बंका को फोन कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं देने पर उसके बच्चे को अगवा कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि धमकी देने वाला युवक खुद को “AK-47 गैंग” का सदस्य बताकर डराने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस ने घंटों में किया खुलासा

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आर्यन उपाध्याय पुत्र ध्रुप नारायण उपाध्याय के रूप में हुई है, जो सरपतही बुजुर्ग गांव, थाना नेबुआ नौरंगिया का निवासी है। आरोपी के पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ में कबूल किया अपराध

आर्यन ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने व्यापारी को डराने के इरादे से रंगदारी की मांग की थी। उसने यह भी स्वीकारा कि “AK-47 गैंग” का कोई अस्तित्व नहीं है और उसने केवल भय पैदा करने के लिए इस नाम का इस्तेमाल किया। आरोपी ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उसने एक पत्रकार को भी धमकी दी थी।

पुलिस टीम को सराहना

गिरफ्तारी की कार्रवाई में कोतवाली पडरौना के प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत, तथा नेबुआ नौरंगिया थाने के प्रभारी दीपक कुमार सिंह व उनकी टीम शामिल रही। एसपी कुशीनगर ने टीम के सभी सदस्यों की तत्परता और समन्वय के लिए सराहना की है।