सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव में सहारनपुर जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ने के कारण 190 मतदेय स्थल बढ़ाए गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा ने आज बताया कि जिले की सात विधानसभा सीटों के तहत अभी तक 2760 मतदेय स्थल थे जो अब बढ़कर 2950 हो गए हैं। आलोक शर्मा ने बताया कि 1200 मतदाताओं पर एक मतदेय स्थल बनेगा। पहले 1500 मतदाताओं पर मतदेय स्थल होता था, जिले में पहले 1283 मतदान केंद्र थे जो बढ़कर 1383 हो गए।