सहारनपुर। खुशियों से सजा घर देखते ही देखते मातम में बदल गया, जब दूल्हा पक्ष ने अचानक बरात लाने से इनकार कर दिया। दुल्हन के हाथों में सजी मेहंदी सूखती रही और घर में सन्नाटा छा गया।
चिलकाना थाना क्षेत्र के एक गांव में यह घटना उस वक्त हुई, जब शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। दुल्हन के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मई माह में उसकी बहन का रिश्ता बेहट थाना क्षेत्र के हीराहेड़ी गांव के युवक से तय हुआ था। शादी की तैयारियों में परिवार ने करीब 15 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।
परिजनों के अनुसार, दूल्हे को दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल देने का निर्णय पहले से लिया गया था। लेकिन जैसे ही यह बात दूल्हे पक्ष को पता चली, उन्होंने अचानक मांग बदल दी और थार कार की फरमाइश रख दी। जब दुल्हन पक्ष ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए यह मांग पूरी करने से मना किया, तो दूल्हे पक्ष ने साफ कह दिया कि वे बरात नहीं लाएंगे।
एक नवंबर को बरात आने की तारीख तय थी, लेकिन दूल्हे पक्ष की गाड़ियां नहीं चलीं। मंडप सजा रह गया, मेहमान हैरान थे और दुल्हन रुआंसी होकर बैठी रही।
परिवार ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है और दोनों पक्षों के बीच समझौते की बातचीत चल रही है। अगर सहमति नहीं बनती, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।