सहारनपुर। नानौता कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान में मंगलवार सुबह उस समय मातम छा गया, जब पांच वर्षीय रिहांश सैनी की अचानक मौत हो गई। परिवारजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे की मौत हृदयाघात (हार्ट अटैक) से हुई है।

जानकारी के अनुसार, रवि सैनी का बेटा रिहांश उर्फ़ नोनू कस्बे के एक स्कूल में एलकेजी का छात्र था। सुबह आठ बजे के करीब वह स्कूल जाने की तैयारी करने कमरे में गया था। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो मां सोनिया उसे देखने पहुंची। उन्होंने देखा कि रिहांश फर्श पर बेहोश पड़ा है। परिवारजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भी दिखाया, मगर वहां भी वही रिपोर्ट मिली।

नगर पंचायत सभासद के पति व बच्चे के मामा तेजपाल सैनी ने बताया कि चिकित्सकों ने बच्चे की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। परिवार इस घटना से पूरी तरह सदमे में है।