सहारनपुर। मेरठ विजिलेंस विभाग की टीम ने शनिवार तड़के सहारनपुर में सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। टीम ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायतों के आधार पर शुरू की है।
एसपी विजिलेंस राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने ब्रिजेश नगर स्थित आवास और पेपर रोड के पास बने फार्म हाउस पर तलाशी अभियान चलाया। सुबह से ही दोनों ठिकानों पर अधिकारी मौजूद रहे और संपत्ति से जुड़े सभी दस्तावेजों जैसे रजिस्ट्री, बैंक स्टेटमेंट और लेन-देन के रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की गई।
जांच के दौरान टीम ने घर और फार्म हाउस में मौजूद वस्तुओं की वीडियोग्राफी कराई, ताकि बाद की जांच में किसी भी साक्ष्य को लेकर विवाद न हो। सूत्रों का कहना है कि राणा से जुड़े अन्य ठिकानों की भी तलाशी की जा रही है।
हालांकि विजिलेंस विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले महीने शामली में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मामला उस समय सामने आया जब गांव में प्रधानी चुनाव के दौरान विवाद बढ़ा और विरोधी पक्ष ने शिकायत की थी।