शामली: कांधला के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर वकार सिद्दीकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन सक्रिय हो गया है। वायरल वीडियो में डॉक्टर एक युवती के साथ बंद कमरे में डांस करते नजर आ रहे हैं।

अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को इमरजेंसी ड्यूटी से हटा दिया। साथ ही उसे अस्पताल में आवंटित कमरा खाली करने के आदेश भी दिए गए। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जा सके।

कांधला अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी थी, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने कुछ चिकित्सकों को दो साल के अनुबंध पर तैनात किया था। बुधवार को वायरल हुए वीडियो के बाद कस्बे में चर्चा का बाजार गर्म हो गया।

वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।