शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के वेदखेड़ी गांव में एक मामूली विवाद जानलेवा बन गया। मंगलवार रात गली में घर के बाहर डाली गई मिट्टी को लेकर हुई कहासुनी के दौरान पड़ोसी मजदूर इदरीश (42) की सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक के परिजन थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी इरफान ने अपने मकान की छत के लिए मिट्टी गली में रखी थी। बुधवार देर रात, गांव का विकास पाल अपने साथ फौजी अजीत को लेकर कार से घर लौट रहा था। रास्ते में गली में पड़ी मिट्टी देखकर विकास ने इरफान से इसे हटाने के लिए कहा। इरफान ने कार के ऊपर से मिट्टी हटाने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गई।
इसी बीच पड़ोसी मजदूर इदरीश बीच बचाव के लिए आए। आरोप है कि इस दौरान अजीत ने इदरीश के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायल इदरीश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के परिजन झिंझाना थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया और प्राथमिक उपचार के लिए ऊन सीएचसी भेजा। वहां चिकित्सकों ने इदरीश को मृत घोषित कर दिया।
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रास्ते में पड़ी मिट्टी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। मारपीट के दौरान लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे इदरीश की मौत हो गई। मुख्य आरोपी अजीत को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि इदरीश राजमिस्त्री के पास मजदूरी करते थे। उनकी पत्नी और दो पुत्र हैं, बड़े बेटे की उम्र 13 साल और छोटे बेटे की 8 साल है।